इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र से आ रही जहां बराही गांव में सोमवार की शाम शौच से लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में जख़्मी को इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी ले जाया गया है।

जख्मी की पहचान बराही गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत साह के रूप में हुई है। रंजीत पटना में रहकर टेंपो चलाता है। होली के लिए वह घर आया था। बताते हैं कि रंजीत को दो गोली लगी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के मुताबिक रंजीत देर शाम अपने घर से पश्चिम तालाब की तरफ शौच के लिए गया था। लौटने के क्रम में सड़क पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.