सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा में अंबेडकर स्थल पर शनिवार को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार की सुध लेने वाला कोई नहीं आया। 6 माह के मासूम के साथ पीड़ित पूरा परिवार अपनी बेटी के रेपिस्ट और हत्यारों से तंग आकर धरने पर बैठा है।

बता दे कि वर्ष 2020 में शहर से सटे रंजीतपुर पश्चिमी पंचायत में एक नाबालिक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला था। मामले में परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़कर जेल भी भेजा है।

अपनी बेटी के गुनहगारों से परेशान हो चुके पिता राम नरेश यादव ने कहा कि अभियुक्तों के तरफ से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। रामनरेश अपने पूरे परिवार के साथ रो-रोकर अपना दुख बयां करते नजर आए।

पीड़ित राम नरेश यादव ने बताया कि जब उनकी पुत्री और अन्य बच्चे स्कूल जाते हैं तो आरोपियों के द्वारा उनके साथ अश्लील हरकत की जाती है। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर उन्हें आवेदन देने के लिए कहती है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती तो वह यही आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।

Team.