सीतामढ़ी | परिहार हेडक्वार्टर के पंसस सऊद आलम के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल नेपाल राष्ट्र के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के मुखिया युवा समाजसेवी रेजाउल्लाह रेजा ने मुख्यमंत्री से भारतीय क्षेत्र कन्हवा से सटे नेपाली क्षेत्र समसी में भन्सार कार्यलय खोलने की मांग की।
श्री रेजा ने मुख्यमंत्री को तर्क दिया कि वर्तमान समय में परिहार प्रखंड के किसी भी नेपाली सीमा से वैध तरीके से नेपाल जाने की सहूलियत नही है, मसलन नेपाल जाने के लिए भिट्ठामोड़ व सोनबरसा का सहारा लेना पड़ता हैं जो कि 20 से 25 किलोमीटर दूर है, जिससे रोटी-बेटी के सम्बंध में दरार आ रही हैं, भारत से नेपाल या नेपाल से भारत में शादी ब्याह की संख्या में भारी गिरावट आ रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने हामी भरते हुए केंद्र सरकार को मामले से अवगत कराने की बात कही है। इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर बेला मच्छपकौनी के पंसस प्रतिनिधि फिरोज अंसारी, परिहार उत्तरी के पंसस प्रतिनिधि शाहिद अफरीदी, समाजसेवी अशरफ अंसारी, गुलाबपुर सिसवा कटैया विकास मंच के नेता इम्तियाज सर, जनमत पार्टी के मनरा सिसवा कटैया के पूर्व नगर अध्यक्ष शत्रोहन सहनी मौजूद थे।
Team.