सीतामढ़ी नगर निगम कार्यालय के बाहर बुधवार को सफाई कर्मियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. कर्मी अपने को निगम से नियमित करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल सफाई कर्मी संविदा पर एनजीओ के तहत कार्य करते हैं.

सफाई कर्मियों ने बताया कि 2005 से वह तत्कालीन नगर परिषद के लिए कार्य कर रहे हैं। 1200 रुपये महीने से उनका वेतन शुरू हुआ था जो बाद में बढ़कर 1800 रुपये और फिर फिलहाल 6000 रुपये किया गया है.

सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें रविवार को छुट्टी नहीं मिलती है और समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं होता. उनकी मांग है कि उन्हें नगर निगम अपने अधीन लेकर परमानेंट कर दें. उन्होंने अपने वेतन को बढ़ाकर 18 हजार हजार रुपये महीना करने की अपील की है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.