Site icon SITAMARHI LIVE

जमालपुर में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह रेल हादसा हो गया. आपको बता दें कि यहां एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित है. गौरतलब है कि कई जगहों पर ट्रेनों को रोकना पड़ रह है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार जमालपुर यार्ड से प्लेटफार्म पर रुकने के दौरान जमालपुर-साहिबगंज वर्धमान पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की सुबह पटरी से ही उतर गई. पैसेंजर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. आपको बता दें कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं इस दुर्घटना के बाद रेलवे का राहत और बचाव दल ट्रेन को वापस पटरी पर लाने में लगातार जुटा है.

इस दुर्घटना में लोग सुरक्षित है. लेकिन ट्रेनों का परिचालन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन कहा यह जा रहा है कि रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से ऐसी घटना हुई है. पैसेंजर ट्रेन के चार कोच के पटरी से उतर जाने की वजह से जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की ट्रेनें प्रभावित हुई है. दिल्ली की तरफ से जा रही वक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से आ रही सुपर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें यहां-वहां खड़ी है.

INPUT : LIVE CITIES

Exit mobile version