बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर गुरुवार की देर शाम हजारों पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे में सीतामढ़ी शहर स्थित अतिथि गृह पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डुमरा हवाई अड्डा से लेकर जिला अतिथि गृह पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

इस दौरान कारगिल चौक से डुमरा की ओर जाने वाली सड़क पर आम लोगों के लिए आवाजाही रोक दी गई। बिना पूर्व सूचना के रूट डायवर्ट होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्नातक की चल रही परीक्षा को लेकर भी छात्र देर से परीक्षा केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें डांट सुनने को मिली।

राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने बताया कि डुमरा न्यायलय में उनके केस की सुनवाई थी। मालूम हुआ कि सीएम का काफिला जाने वाला है। कारगिल चौक की ओर से डुमरा के लिए प्रशासन ने आधे घंटे पहले ही ड्राप गेट और बैरिकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। वापस चकमहिला-मधुबन होकर डुमरा पहुंचे। रास्ते में जाम मिलने के कारण उन्हें कोर्ट पहुंचने में एक घण्टा का देर हो गया।

इसके अलावा डुमरा कोर्ट से शहर की ओर निकलने वाले सारे रास्तों पर प्रशासन ने बैरिकेड कर रखा था। दोपहर करीब 1:45 में बैरिकेड लगाकर न्याय पथ का रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट से बाहर जाने वालों को एसबीआई ब्रांच की ओर नहीं जाने दिया जा रहा था वहीं दूसरी ओर कुमार चौक की ओर भी नहीं जाने दिया गया। दोनों ओर रास्ता बंद होने से आमजन पुलिसकर्मियों से उलझते भी नजर आएं।

Team.