होली को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय भी शामिल हुए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि होली और शब-ए-बरात दोनों एक ही दिन है। इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह सतर्कता बरतें। होली पर्व और शब-ए-बरात पूरे जिले में शांति पूर्वक मनानी है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।

जनप्रतिनिधि भी प्रशासन को पूरा सहयोग करें। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन को सूचित करें। होली के दौरान कहीं भी डीजे नहीं बजाना है। साथ ही किसी के साथ जबरदस्ती होली नहीं खेलनी है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस की पैनी नजर उपद्रवियों पर रहेगी।

किसी भी कीमत पर अफवाह फैलाने वाले और उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार सर्किल इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, बीडीओ संजीत कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।