जिले में 10 एवं 11 मई को जानकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर एवं आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में समारोह स्थल एवं मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण एवं साज सज्जा को लेकर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, पीएचईडी एवं भवन प्रमंडल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाहरी एवं स्थानीय कलाकारों के आवासन की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय, ओएसडी प्रशांत कुमार, ओएसडी सौरभ कुमार उपस्थित थे।

10 मई को निकाली जाएगी विशाल निशान यात्रा: सीतामढ़ी। त शहर में श्री जानकी जन्मोत्सव की तैयारी धूमधाम व उत्साह पूर्वक शुरू है। सीतामढ़ी जानकी मंदिर से 10 मई बैसाख शुक्ल नवमी को विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। शहर एवं जिले के करीब 21 सौ ध्वजधारी समेत कुल 21 हजार लोग शामिल होने की संभावना है इसके सफलता हेतु प्रतिदिन टोली बना सदस्यगण हर मुहल्ले प्रचार प्रसार कर रहें है।

जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य निशान शोभायात्रा महाआरती और हर घर में दीपोत्सव दीपावली तथा अयोध्या से बड़ी संख्या में आ रहे साधु संतो द्वारा भजन संध्या की सफलता में जुटे हुए है। आज टोली भ्रमण में आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार बबलू, सचिव राजू कुमार, उपाअध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सदस्य विशाल कुमार, अजय शर्राफ, पारस कुमार सिंह, सूरज कुमार, निहाल कुमार, अनिल कुमार आदि थे।