डीएम सुनील कुमार यादव के निर्देश पर विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सम्पूर्ण जिले में एक साथ 100 से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

डीएम के निर्देशक आलोक में अलग-अलग पदाधिकारियों को अलग-अलग विद्यालयों की जांच की जबाबदेही दी गई थी। जाँच के क्रम में अधिकारियों ने अपने संबधित विद्यालयो में पहुँचकर पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, एमडीएम, साफ-सफाई, छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन आदि की जाँच किया।

डीएम सुनील कुमार यादव ने स्वयं कई विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आज सुबह-सुबह ही प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कन्या, राजकीय मध्य विद्यालय, मिरचाइटोला, डुमरा सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

मॉर्निंग चल रहे विद्यालयों में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम, साफ-सफाई, बच्चों के चेतना सत्र, पठन-पाठन, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति आदि का जायजा लिया। उन्होंने अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर करवाई करने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारियों द्वारा जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही आवश्यक करवाई की जाएगी।

Team.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.