सीतामढ़ी जिले में कुत्ते के काटने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव में दो माह पूर्व एक युवक को आवारा कुत्तों ने काट लिया था। इससे उसकी मौत हो गई है।

मृतक की पहचान स्व. गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र 39 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मोरसंड गांव में युवक भोज खाने गया था। जिस दौरान एक आवारा कुत्ता ने उन्हें काट लिया था।

हालांकि कुछ दिनों तक युवक ठीक रहा। वहीं इस बीच मौसम बिगड़ने पर जोर का बादल का गरजन की आवाज हुई। इससे युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में ले गये थे।

Team.