महाराष्ट्र में एक बार फिर भूकंप ने धरती डोलाई है. दरअसल, आज यानि सोमवार (20 नवंबर) को महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) से मिली जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई.

हालांकि इस भूकंप में अभी तक जान-माल का कोई नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन लोगों में डर का माहौल है.इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा में 17 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप के झटके सोमवार रात 11:36 बजे महसूस किए गए.

क्यों आता है भूकंप?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरती चार परतों से मिलकर बनी हुई है. जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर नाम से जाना जाता हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

INPUT : INDIA.COM