मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस से यूनिट ने नकेल कस दी है. इस वक्त जो ताजा खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर निगरानी की एसवीयू ने छापेमारी की है और तलाशी अभियान जारी है. वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद के सरकारी आवास समेत अन्य ठिकानों पर अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं. इससे पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने कुलपति के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था.

निगरानी ने मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ उनके निजी सचिव सुबोध कुमार और एक प्रिंटिंग वेंचर के मालिक और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के फाइनेंशियल ऑफिसर ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विजिलेंस की तरफ से जो केस दर्ज किया गया है उसमें इन लोगों पर कई आरोप हैं और अब इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
