इस वक्त की एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र की है जहाँ देर रात मेजरगंज-रीगा रोड पर पोखरभिंडा मोड़ के नजदीक शराब तस्कर और एसएसबी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मेजरगंज के माधोपुर एसएसबी कैंप इंचार्ज नागेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना थी कि नेपाल से तस्कर शराब की बड़ी खेप और आर्म्स की तस्करी करने वाला है। पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक रविकांत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सूचना के आलोक में अधिकारी व जवान इंडो नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 333 / 16 पर पहुंचे। इस समय तक वाहन बॉर्डर क्रॉस कर चुकी थी जिसका पीछा करने पर पोखरभिंडा मोड़ पर टाटा इंडिगो पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया।जबाबी कार्रवाई में एसएसबी जवानों ने भी फायरिंग की।

बदमाशों की तरफ से पांच तथा एसएसबी जवानों ने 8 राउंड गोली इंसास रायफल से चलाई गई। कई राउंड गोली वाहन में लगी जिससे घबराकर तस्कर सोनार गांव में घुस गए। तस्कर गांव के अंदर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

एसएसबी की सूचना मिलते पर रीगा थाना पुलिस घटनास्थल पहुँची और शराब से लदे टाटा इंडिगो संख्या बीआर 1एडी 2584 को जप्त कर थाने ले आई। पूछे जाने पर रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने शराब लदे वाहन को एसएसबी द्वारा पकड़ने की पुष्टि की है।

Team.