सीतामढ़ी जिले में लक्ष्मणा गंगा उर्फ लखनदेई नदी में जलप्रवाह शुरू हो चुका है. दशकों से सूखी नदी में साफ पानी आना शुरू हो गया है. वहीं, जलकुंभी भी किनारा लगने लगा है.

जलप्रवाह को देखने के बाद डीएम मनेश कुमार मीणा के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी द्वारा पूरे शहर में लखनदेई नदी के दोनों किनारे के क्षेत्रों का सर्वे कराने का निर्णय लेते हुए सर्वे टीम का गठन किया गया है, जिसमें सिटी मैनेज रघुनाथ पासवान व कनीय अभियंता आलोक कुमार समेत अन्य कई कर्मचारी शामिल किये गये हैं.

सर्वे टीम द्वारा मंगलवार को सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. नगर आयुक्त द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सर्वे का काम लगातार चलेगा. बताया कि लंबे समय से नदी में जलप्रवाह बाधित था. अब जलप्रवाह शुरू हो गया है और सामने मानसून भी है.

अतः बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में नदी किनारे के उन सैकड़ों मकानों में रहने वाले हजारों आबादी पर खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन की नजर में एक-एक जान कीमती है.

इसी को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन की ओर से सर्वे के साथ ही हाइकिंग के जरिए नदी के दोनों किनारे की आबादी को मानसून आने से पहले अपना अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की हिदायत दी जा रही है. खतरनाक इलाके से यदि लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर नहीं जाते हैं, ऐसे लोगों को नगर प्रशासन पुलिस के सहयोग से जबरन मकान खाली करवाया जाएगा.

Input : Prabhat Khabar.