सेनोरिटा’ सॉन्ग से सुर्खियां बटोरने वालीं अमेरिकी सिंगर कैमिला कैबेलो ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अगर उनका ये सॉन्ग ग्रेमी अवॉर्ड के लिए चुना गया, तो इस अवॉर्ड को लेने के लिए वो केवल अंडर गार्मेंट्स पहनकर स्टेज पर जाएंगी। कैमिला का ये स्टेटमेंट मजाकिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब एक बार फिर से कैमिला मीडिया की सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में रिलीज हुए अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘बम-बम’ के सिलसिले में कैमिला बीबीसी के खास शो एक ‘द वन शो’ में पहुंची, जहां वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
शो के होस्ट ने की डांस स्टेप्स दिखाने की गुजारिश
गौरतलब है कि बीते 4 मार्च को ही कैमिला कैबेलो ने म्यूजिशियन एड शीरन के साथ अपना गाना ‘बम-बम’ रिलीज किया था। इसी सॉन्ग के सिलसिले में कैमिला ‘द वन शो’ में शामिल हुईं थी। शो में बातचीत के दौरान होस्ट ने कैमिला से इस गाने में उनके पसंदीदा डांस स्टेप्स दिखाने की गुजारिश की। कैमिला डांस स्टेप्स दिखाने के लिए अपनी जगह से खड़ी हुईं और अपने बालों को पीछे करने लगीं।।