बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को लगभग 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। ये खबर उनके फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

आपको बता दें, उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। वहीं मंगलवार को कोलकाता में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 31 मई की रात कोलकाता में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान दिन का दौरा पड़ने से उनकी सांस रुक गई। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं। वे लगातार केके को श्रधांजलि दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केके के निधन पर शोक जताया है। केके ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिसमें हम रहें या न रहें कल, तू जो मिला, दिल इबादत, क्या मुझे प्यार है, बीते लम्हें, जरा सी दिल में दे जगह तू जैसे गाने शामिल हैं।