Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार के किसान आज ही करवा लें ये काम, वरना अटक सकती है 14वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 14वें किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि किसानों के खाते में जल्द ही किस्त के रूपये आने वाले हैं. मगर इसके लिए लाभुकों को तुंरत दो काम करना होगा. वरना किसान निधि का पैसा फंस सकता है.

बता दें कि देशभर के अन्नदाताओं के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलायी जा रही है. इसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने पर दो हजार रुपये सीधे खाते में दिया जाता है, यानी साल के छह हजार रुपये सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाता है.

योजना के 14वीं किस्त का पैसा लेने से पहले पहले इकेवाइसी और एनपीसीआइ सीडिंग कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाभुक को किस्त से वंचित कर दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के इकेवाइसी व एनपीसीआई सीडिंग के भौतिक सत्यापन के लिए कृषि विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर कैंप लग रहा है.

इसमें इंडियन पोस्टल बैंक व वसुधा केंद्र को भी कैंप में भाग लेकर इकेवाइसी कराने को कहा गया है. पंचायत में कृषि समन्वयक किसान सलाहकार प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी जवाबदेही दी गई है. ईकेवाइसी करने के लिए किसान को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

इसके लिए आप आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपना केवाइसी खुद से अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा भू-सत्यापन भी कराना जरूरी है. इसके लिए आप नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, किसान का आधार उसके बैंक एकाउंट से लिंक रहना भी जरूरी है.

INPUT : PRABHAT KHABAR

Exit mobile version