नवादा के रिहायशी इलाके में मंगलवार को घी बनाने के दौरान एक कारोबारी के मकान में भीषण आग लग गयी। इस अगलगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान घी में आग लगने से पूरे मकान में आग पकड़ ली और मकान के अंदर रखे समान धू-धूकर जल गये। भीषण अगलगी की घटना नगर थाना क्षेत्र के सुनार पट्टी रोड इलाके की है। बताया जाता है कि कारोबारी घर पर ही घी बनाने का कारखाना चलाता है।

घी कारोबारी के घर में लगी भीषण आग को देख आस पास के लोग भी घर से बाहर निकल गये। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मकान से लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर सुरक्षित निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 6 गाड़ी आग बुझाने में जुटी है।

घी में आग लगने से आग फैलने लगी है। अग्निशमन कर्मी को आग बुझाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी है वह घर कारोबारी नीरज कुमार का बताया जा रहा है। जो घी के बड़े कारोबारी है। उनका गोला रोड में घी का कारोबार है।

जानकारी के अनुसार मकान में घी बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। तभी अचानक घी में आग पकड़ ली। आग लगने के बाद घी बनाने का काम कर रहे लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे है। आग इतनी भयावह है कि इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।