नवगठित नगर निगम के साथ नगर परिषद जनकपुर रोड व नगर परिषद बैरगनिया में वार्डों का परिसीमन व गठन का कार्य पूरा हो गया है। सीतामढ़ी नगर निगम में 28 से बढ़कर 46, पुपरी में 11 से बढ़कर 25 तो बैरगनिया में 21 से बढ़कर 26 वार्ड हो गए हैं।

नगर निकायों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का प्रकाशन निर्धारित स्थलों जैसे-जो सभी नगर निकायों की सूचनापट्ट, जिला पदाधिकारी के के सूचनापट्ट एवं जिले की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया गया है। यदि प्रकाशित प्रारूप में वार्डों के परिसीमन, जनसंख्या एवं वार्डों के संख्याकन संबंधित किसी को आपत्ति है 11 मई तक अपने

क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रत्यक्ष रूप से या निबंधित डाक या ई-मेल के माध्यम से दर्ज किया जा सकता है।

सीतामढ़ी नगर परिषद को नगर निगम में तब्दील करने के लिए वर्ष 2000 में 28 दिसंबर को अधिसूचना जारी हुई थी। जबकि, नगर परिषद, जनकपुर रोड, बैरगनिया के लिए एक ही दिन तीन मार्च, 2021 को अधिसूचना जारी हुई थी।

नए नगर परिषद जनकपुर रोड के वार्डों के परिसीमन एवं गठन से संबंधित प्रारूप का प्रकाशन गुरुवार को करं दिया गया। प्रकाशित प्रारूप में वार्डो के परिसीमन जनसंख्या एवं वार्डो के सख्यांकन से संबंधित आपत्ति दर्ज कराने के लिए 28 अप्रैल से 11 मई तक कि तिथि कार्य दिवस में अंतर्गत निर्धारित की गई है

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

। आपत्ति दर्ज करने के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय अथवा निबंधित डाक या ईमेल के माध्यम से दिया जा सकता है। पहले के 11 वार्ड मिलाकर अब नए नगर परिषद में कुल 25 वार्ड हो गए है। न्यूनतम 1224 पर व अधिकतम 2071 की आबादी पर एक वार्ड बनाया गया है। इसमें 2011 की जनगणना को मानक बनाकर जनसंख्या को तय की गई है। कुल 25 वार्डों की आबादी अब 41385 हजार हो गई है। इतना ही नहीं पुराने कई वार्डों का नंबर भी बदल जाएगा। इससे इस बार के चुनाव में कई वार्ड पार्षदों का क्षेत्र भी बदल जाएगा।

इस तरह प्रति वार्ड इतनी होगी लोगों की जनसंख्या : नगर परिषद के गठन व परिसीमन के मुताबिक वार्ड एक की जनसंख्या 1751, वार्ड 2 की 1568, वार्ड 3 की 2017, वार्ड 4 की 1607, वार्ड 5 की 1527, वार्ड 5 की 1437, वार्ड 7 की 1660, वार्ड 8 में 1820, वार्ड 9 में 2076, वार्ड 10 में 1235 वार्ड 11 में 1926, वार्ड 12 में 1688, वार्ड 13 में 1597 वार्ड 14 में 1525, वार्ड 15 में 1872, वार्ड 16 में 1314, वार्ड 17 में 1224, वार्ड 18 में 2071, वार्ड 19 में 1847, वार्ड 20 में 1886, वार्ड 21 में 1404, वार्ड 22 में 1594, वार्ड 23 में 1649, वार्ड 24 में 1841 और वार्ड 25 में 1249 की आबादी होगी। कुल 25 वर वाले इस परिषद क्षेत्र में सबसे कम आबादी वार्ड 17 और सबसे अधिक वार्ड 9 की आबादी शामिल की गई है। मालूम हो कि पहले के नगर पंचायत में कुल वार्डो की संख्या 11 थी।