डीडीसी विनय कुमार एवं डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह ने शुक्रवार को इ निर्माणाधीन लखनदेई लिंक चैनल का निरीक्षण किया. उनके साथ लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिगण भी शामिल थे. अधिकारियों ने लखनदेई नदी के दुलारपुर घाट से छोटी भासर के नो मेंस लैंड तक पैदल चलकर प्रस्तावित लिंक चैनल निर्माण के रूट का बारीकी से अवलोकन किया. स्थानीय दर्जनों प्रबुद्ध लोगों ने अधिकारियों को से अवगत करा, लिंक चैनल निर्माण का अवलोकन कराते हुए।

अविलंब लखनदेई की पुरानी धारा को पुनर्जीवित कराने का आग्रह किया, ताकि इलाके में बदली हुई धारा से बर्बादी पर विराम लगे और पुरानी धारा के पुनर्जीवित होने से इलाके की खुशहाली वापस हो. मालूम हो कि लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के अथक प्रयास और संघर्ष के बाद बिहार सरकार ने वर्ष 2018 में 19.90 करोड़ की योजना स्वीकृत कर 21 किलोमीटर नदी की उड़ाही तथा तीन किलोमीटर लिंक चैनल निर्माण के लिए 19.17 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी थी. जिसमें 18 किलोमीटर नदी की उड़ाही का कार्य पूरा कर लिया गया है. तीन किलोमीटर लिंक चैनल निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य तेजी से चल रहा है. करीब 75 प्रतिशत भू-अर्जन का कार्य पूरा कर लिया गया. शेष भूमि के अर्जन की प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ है. आवश्यकता के अनुरूप कार्य एजेंसी बागमती के ड्रेनेज डिवीजन के पास जल संसाधन विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दिया गया है.

अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए लिंक चैनल निर्माण एजेंसी नवीन कुमार के प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने स्थल पर अधिकारियों को बताया कि वे लिंक चैनल निर्माण के लिए आवश्यक साजो-सामान के साथ मुस्तैद हैं. गुरुवार को अधीक्षण अभियंता नवल किशोर सिंह तथा कार्यपालक अभियंता अपने अधीनस्थ अभियंताओं के लिंक चैनल निर्माण स्थल का मुआयना कर स्थानीय किसानों से कार्य में सहयोग करने अपील की थी, वहीं लीज करने वाले शेष बचे किसानों को अक्लिंब लिंक चैनल निर्माण के लिए अपनी जमीन की रजिस्ट्री कर राशि प्राप्त करने का आग्रह किया था. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन भी जल्द से जल्द योजना को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है,

वे शीघ्र डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत करा संबंधित एजेंसी व विभाग के साथ बैठक आयोजित करा जल्द से जल्द लिंक चैनल निर्माण कर जल प्रवाह शुरू का प्रयास करेंगे, मौके पर लखनदेई बचाओ संघर्ष के राम शरण अग्रवाल, आशा प्रभात, रामशंकर शास्त्री, विनोद कापड़, रामबाबू साह, पंसस व पूर्व मुखिया जवाहर यादव, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, उप मुखिया सुभाष सिंह, – पूर्व पंसस विजय मंडल, जयनारायण पंडित, अजहर अंसारी, राहुल कुमार, राजगीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

Input : Dainik Bhaskar