Site icon SITAMARHI LIVE

24 सालों के बाद नए स्वरूप में दिखेगा गांधी सेतू, 24 महीनों के बाद दौड़े गाड़ियां…

पटना के लाइफ लाइन कहे जाने वाली पर एक बार फिर फर्राटेदार गाड़ियां दौड़ना शुरू हो जाएगी। बता दे कि गांधी सेतु पुल का पूर्वी लेन का निर्माण जो कई सालों से चल रहा था, उसे 7 मई यानी शनिवार को केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे।

बता दे कि इस सेतु पुल का निर्माण के लिए नवंबर 2016 को ही एजेंसी को इसे तोड़ने का आर्डर दे दिया गया था। इस सेतु पुल का पश्चिम लेन 24 महीने में पूरा हुआ तो वही पूर्वी लेन 18 महीने में कार्य पूरा हुआ। सेतु का निर्माण कार्य 2020 में पूरा होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसमें दो साल की देरी हुई।

आज फिर से गांधी सेतू पुल पर बड़े-बड़े मालवाहक गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेगी। इस सेतु पुल का मेंटेनेंस का कार्य अगले चार सालों तक एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। बता दे कि गांधी सेतू निर्माण के लिए वर्ष 1982 में 87 करोड़ खर्च किए गए थे। हाल में इसमें सुपरस्ट्रक्चर लगाने में 1382 करोड़ खर्च हुए है। हालांकि इस सेतु को लगातार काम करने के लिए लगातार मरम्मत में 102 करोड़ खर्च हो गए है।

Exit mobile version