बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन होने के बाद  सरकार लोगों के लिए नीरा (Neera) उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी समाज सुधार यात्राओं के दौरान नीरा की महत्ता पर जोर देते देखे गये थे. इसी कड़ी में राजधानी पटना में एक साथ बड़े पैमाने पर नीरा क्रेंद्र खोलने की योजना पर काम चल रहा है. योजना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में एक साथ 51 केंद्रों से नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाए.

इस संबंध में जिलाधिकारी डा.चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिले में खोले जाने वाले नीरा बिक्री केंद्रों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजधानी के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों जैसे ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और गेट संख्या दो, मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़,और चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने पर सहमति बनी.

अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगी बिक्री 

पटना डीएम ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नीरा की बिक्री शुरू हो जाएगी. प्रखडों मे 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे जबकि पटना नगर निगम क्षेत्र में 7 बिक्री केंद्र शुरू होंगे. इसमे  हर प्रखंड में औसतन  2 से 3 बिक्री केंद्र खोले जाएंगे. औसतन 40 से 50 लीटर प्रतिदिन एक सेंटर से नीरा की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, इस दौरान नीरा की गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखने तथा नीरा के फायदे के बारे में आम लोगों को अवगत कराने के लिए सभी बिक्री केंद्रों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश भी  दिया गया है. पटना जिला प्रशासन द्वारा बेलछी प्रखंड को छोड़कर 22 प्रखंडों में 22 उत्पादक समूह भी गठित किए गए है.