देश में जब-जब उपद्रव हुआ, उन्होंने अपनी कड़वी यादें ही छोड़ी हैं. फिर चाहे लोगों में अपनों को खोने की टीस हो या फिर रोजगार छीन जाने का दर्द. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर बिहार के कई जिलों में पिछले चार दिन से विरोध उपद्रव जारी है. विकराल रूप लेते जा रहे उपद्रव में सरकारी संपत्ति खाक होती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर प्रदेश में अलर्ट है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. विभिन्न जिलों में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई है. कई जिलों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. सुबह से ही पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों पटना की सड़कों पर उतरे. पटना में तो हालात नियंत्रण में दिख रहा है, मगर अन्य जिलों में कुछ छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. जहानाबाद में उपद्रवियों ने एक बस को आग लगा दी और वहीं अरवल में उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर पथराव कर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया. इस विरोध के चलते बिहार में भारतीय रेलवे ने 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

उपद्रवियों ने एंबुलेंस को पहुंचाया नुकसान
अरवल के कुर्था अस्पताल से रेफर मरीज को सदर अस्पताल पहुंचाने के क्रम में उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर पथराव कर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया. इस हादसे में एंबुलेंस चालक और मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के कोदमरई गांव के मरीज सरस्वती कुमारी इलाज कराने जा रही थी तभी पटना और अरवल की सीमा पर इमामगंज बाजार में उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया. इस हादसे में मरीज को गंभीर चोट आई है जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उपद्रवियों ने बस में लगाई आग
जहानाबाद में उपद्रवियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्होंने थाने के सामने खड़ी बस में पथराव कर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक रंजन और डीएम रिची पांडेय घटनास्थल पर पहुंचीं और घटना की जानकारी ली. 

बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट
बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है. अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनी जिले में मंगाई गई. इसके अलावा जिला पुलिस बल के जवानों को हर जगह तैनात कर दिया गया. डीएम एसपी ने इसको लेकर जॉइंट आर्डर भी जारी किया. शनिवार सुबह से ही शहर के अलग अलग हिस्सों में फ्लैगमार्च निकाला गया. शहर के अलग अलग हिस्सों से कुल 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.

सीवान में जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144 
सीवान में उपद्रवियों के हमले पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 17 जून से 24 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. जेपी चौक, स्टेशन रोड समेत तमाम चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है. कई संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. यानी आप सीवान जिला प्रशासन की बिना अनुमति के धरना और प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. 

गोपालगंज में प्रशासन का हाई अलर्ट मोड
बिहार बंद को लेकर गोपालगंज में प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में है. पुलिस ने कदम-कदम पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही रेलवे स्ट्रेशनों और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस कप्तान आनंद कुमार लगातार गश्ती में हैं. पुलिस के अनुसार अबतक 18 लोग हिरासत में लिये गये हैं.

दानापुर में विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने की तोड़फोड़
दानापुर में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी है. शनिवार सुबह नजारा छात्रों ने अलग-अलग स्थान पर जगह-जगह आगजनी कर तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के डर के चलते दानापुर स्टेशन का शांत माहौल रहा और यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आई. यहां पर रेलवे ने ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है.