सीतामढ़ी | छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, बीपीएससी पेपर लीक, सचिवालय में लगी आग, बढ़ती बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस के तत्वावधान में गांधी मैदान से कालेज रोड मार्ग पर आक्रोश मार्च निकाला गया।

कांग्रेसियों ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारी पेपर लीक की जांच कराओ, छात्रों के भविष्य से खेलना बंद करो का नारा लगा रहे थे। पुतला दहन उपरांत नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के निगरानी मे बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेसियों ने कहा कि छह साल मे तीन बार सचिवालय मे आग लग जाना संदेहास्पद घटना है। य़ह घोटाला को दबाने की साजिश है। कांग्रेस बिहार सरकार से छात्र हित में परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार रुपया मुआवजा देने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच कर पर्चा लीक के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग करती है।

आक्रोश मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकटू प्रसाद, प्रमोद कुमार नील, बीरेन्द्र राम, रितेश रमन सिह, सेवा दल प्रदेश महासचिव डॉ. राजीव कुमार काजू, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज, मनोज सिंह, भगवान यादव, किसान सेल अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, मो.आदिल, चुननू सिंह, रोहन कुमार गुप्ता, राम उदय बैठा सोहैल अंसारी, राजीव कुशवाहा, धीरज सिंह, नरेन्द्र सिह, मणिभूषण सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह, मुस्ताक सरवर, अरुण श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, राम प्रवेश यादव सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.