Bihar Government Jobs: बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Govt Jobs) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी निकालने जा रही है.

राज्य सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार (27 सितंबर 2022) को 7800 से ज्यादा नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है. इनमें सबसे ज्यादा कुल 7595 पद रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट में (Revenue & Land Reforms Department Recruitment 2022) हैं.

बिहार सरकारी नौकरी: वैकेंसी डिटेल्स
बिहार कैबिनेट ने अलग-अलग विभागों में कुल 7823 पदों को भरने की मंजूरी दी है. इनमें रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट के 7595 पद शामिल हैं. वहीं विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अफसर के 259 पद, कानूनगो के 518 पद, अमीन के 6300 पद और लिपिक के 518 पद शामिल हैं.

वहीं तीन अन्य विभागों में 228 पदों पर नियमित बहाली की जाएगी. जिसमें अरवल और पालीगंज स्थित दो जेलों के संचालन के लिए आधिकारियों और कर्मियों के लिए 200 पद, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के संचालन के लिए 27 पद और वक्फ न्यायाधिकरण के लिए एक पद का सृजन किया गया है.

3000 से ज्यादा छात्रों के लिए लगभग 6 करोड़ की स्कॉलरशिप
राज्य सरकार ने पारा डेंटल, नर्सिंग व फार्मेसी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे तीन हजार से छात्रों के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये (5 करोड़ 78 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप को मंजूरी दी है.

सरकारी पारा मेडिकल या पारा डेंटल, नर्सिंग और फार्मेशी शिक्षण संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप/अनिवार्य व्यालसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 रुपये इंटर्नशिप देने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी है. इससे राज्य के करीब 3216 छात्रों को लाभ मिलेगा.