भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। गुरुवार को पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह आरा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पहुंचे थे। पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस दौरान दोनों ने अदालत के समक्ष अपनी बात को रखा। कोर्ट के सामने दोनों ने कहा है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते।

पवन सिंह के वकील सुदमा सिंह के मुताबिक दोनों ने साथ नहीं रहने की बात कही है। सुदामा सिंह ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़े रहे। करीब 20 मिनट तक दोनों ने कोर्ट के समक्ष अपनी बात को रखा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुलह का सुझाव दिया है। कोर्ट ने 21 जून को काउंसलिंग की अगली तारीख निर्धारित की है।

इससे पहले बीते 28 अप्रैल को पवन सिंह की अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई की थी लेकिन पवन सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 26 मई निर्धारित करते हुए पवन सिंह को उपस्थित होने का आदेश दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान आरा फैमिली कोर्ट में पहुंची ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वे पिछले कई महीनों से अपने मायके में रह रही हैं। ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति पवन सिंह ने उनका दो बार गर्भपात कराया था।

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी दूसरी शादी ज्योति सिंह से की थी। साल 2018 में दोनों की शादी हुई थी लेकिन थोड़े वक्त पहले पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दाखिल कीथी। पवन सिंह की पहली पत्नी की मौत मुंबई में हो चुकी है। इस मामले में पवन सिंह के ऊपर सवाल खड़े हुए थे लेकिन मामला रफा-दफा हो गया बाद में पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से शादी की लेकिन अब वह ज्योति सिंह के साथ भी नहीं रहना चाहते हैं।