इंटर के सेंटअप टेस्ट परीक्षा के दौरान स्थानीय एमडीडीएम कालेज में मुस्लिम छात्रा को जांच के लिए चेहरा दिखाने के लिए कहे जाने पर हंगामा हो गया। छात्रा ने कहा कि वह चेहरा नहीं दिखाएगी। साथ ही वह क्लासरूम से बाहर निकल गई और पुलिस व अपने स्वजनों को इसकी सूचना दी। प्राचार्य डा.कनुप्रिया भी मौके पर पहुंचीं। प्राचार्य ने बताया कि बिहार बोर्ड के निर्देश पर कालेज में इंटर का सेंटअप टेस्ट चल रहा है। इसमें कदाचार रोकने के लिए छात्राओं को मोबाइल व अन्य किसी प्रकार के उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी दर्जन भर छात्राएं मोबाइल लेकर क्लासरूम तक चली गईं थीं

परीक्षा में ब्लूटूथ का था शक
एक मुस्लिम छात्रा पर ब्लूटूथ लगे होने का संदेह होने पर जब शिक्षक रवि भूषण ने उसे हिजाब हटाकर कान दिखाने को कहा तो छात्रा ने ऐसा नहीं किया। साथ ही क्लासरूम से बाहर निकल गई। छात्रा ने पुलिस को फोन किया व स्वजनों को इसकी सूचना दी।

स्वजन परिसर में हंगामा करने लगे। प्राचार्य ने कहा कि मुस्लिम समाज की ही कुछ छात्राओं ने कहा कि शिक्षक की ओर से सिर्फ जांच के लिए हिजाब हटाने को कहा गया था, छात्रा ने बढ़ा चढ़ाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिक्षक पर उसने पाकिस्तान चले जाने का आरोप लगाया, लेकिन प्राचार्य, अन्य शिक्षकों व छात्राओं ने इसे पूरी तरह गलत बताया है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि छात्रा कि उपस्थिति भी 75 प्रतिशत नहीं थी। इस कारण कहीं परीक्षा से न रोक दिया जाए इसको लेकर उसने कालेज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।