राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। इधर, आरजेडी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सीवान में नाराज कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आरजेडी की तरफ से सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दी की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। लंबे समय से कार्यकर्ता हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग कर रहे थे लेकिन आरजेडी की तरफ से फैयाज अहमद और मीसा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने से कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं। इसको लेकर शुक्रवार को शहर के एक होटल में आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई।

बैठक के बाद आरजेडी कार्यकर्ता नई किला स्थित हिना शहाब के आवास पहुंचे और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे भी लगाते दिखे। इस अवसर पर हिना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और कार्यकर्ताओं की राय से आगे का फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाई गई बैठक से विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जायसवाल नदारद दिखे। हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आज शाम लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का पुतला दहन करने वाले हैं।