बिहार के पश्चिमी चंपारण से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस की मौजूदगी में महिला के पति की मौत हो गई और कोई कुछ नहीं कर सका. दरअसल, जमीन विवाद में पुलिस पति-पत्‍नी को गिरफ्तार कर जेल ले जा रही थी. जेल ले जाने के क्रम में ही महिला के सामने पति ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि बुजुर्ग शख्‍स पहले से ही बीमार थे. शख्‍स की मौत बेतिया मंडल कारा के पास हुई. इस मामले में जेल पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. यदि उनका सही ढंग से मेडिकल जांच करवाया जाता तो इस दर्दनाक घटना से बचा जा सकता था. फिलहाल जेल ले जाने के दौरान बुजुर्ग की मौत होने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

जानकारी के अनुसार, बेतिया में जमीन विवाद में स्‍थानीय पुलिस पति-पत्‍नी को गिरफ्तार कर जेल ले जा रही थी. उसी क्रम में महिला के सामने ही उनके पति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान सत्तार मियां के तौर पर की गई है. सत्‍तार मियां ने जेल पहुंचने से पहले ही बेतिया मंडल कारा के पास दम तोड़ दिया. 72 वर्षीय सत्‍तार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा कि सत्‍तार मियां की हार्ट अटैक से मौत हुई है. मृतक की पत्नी ने बताया है कि उनके पति की तबीयत पहले से ही खराब थी और जब पुलिस उनको कोर्ट से जेल लेकर जा रही थी, तभी जेल जेल गेट पर ही उनकी मौत हो गई.

जमीन विवाद
सत्‍तार मियां का पट्टीदारों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर उन पर केस दर्ज था. जगदीशपुर थाना की पुलिस ने पति-पत्नी को जमीन विवाद से जुड़े मामले में ही गिरफ्तार किया था. उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल ले जाया जा रहा था, लेकिन मंडल कारा पहुंचते ही सत्तार मियां जेल गेट के पास गिर गए. उन्‍हें तत्‍काल जीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. पति की मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है और वह ठीक से कुछ बता भी नहीं पाईं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस जीएमसीएच पहुंच गई और शव का पोस्टमॉर्टम कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. फिलहाल कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें