बिलासपुर। जिले में 16 हजार ऐसे हैं जिन्होेंने केवाइसी नहीं कराया है। केंद्र सरकार ने इन किसानों को एक बार और मोहलत दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि चाहिए तो 20 नवंबर तक केवाईसी कराना होगा।

जिले के तकरीबन16 हजार किसानों के पंजीयन के दौरान कृषि भूमि का खसरा नंबर सही अंकित नहीं कराये जाने के कारण उनकी किस्त की राशि केंद्र सरकार द्वारा रोक दी गई है। ऐसे किसानों की सूची विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

जिन किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित नहीं हुई हो तो वे अपना आधार कार्ड, भूमि अभिलेख बी-वन, पी-टू, बैंक पास बुक की कापी के साथ अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर कृषि भूमि की जानकारी प्रविष्टि करा लें।

कई किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाता में लिंक नहीं होने के कारण उन्हे किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। अत: ऐसे कृषक जिन्होंने अभी तक अपने बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है, संबंधित बैंक में अपना आधार कार्ड ले जाकर तत्काल लिंक कराने कहा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भारत सरकार द्वारा राशि आधार नंबर लिंक खातें में ही डाला जाता है।

किसानों द्वारा च्वाइस सेंटर से योजनांतर्गत पंजीयन कराया गया है, किन्तु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को पंजीयन आवेदन एंव आवश्यक अभिलेख जैसे अपना आधार कार्ड, भूमि अभिलेख बी-वन, पी-टू, बैंक पास बुक की कापी नहीं दी जाती है जिसके कारण पात्रता निर्धारण संभव नहीं हो पाता है। लिहाजा आवश्यक अभिलेख ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को देकर स्वीकृति की कार्रवाई पूर्ण कराने कहा गया है।

INPUT : NAI DUNIYA