बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से जन प्रतिनिधि को निशाना बनाया है. मामला बांका से जुड़ा है जहां कटोरिया प्रखंड के जमदाहा हटिया के समीप बांका के दोमुहान पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति ज्योतिष महतो की निर्मम हत्या कर दी गई. बाइक सवार चार अपराधियों ने बम और गोली से ताबड़तोड़ हमला कर मुखिया पति को मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुखिया पति पान दुकान से पान खाकर जैसे ही अपनी स्कॉर्पियो की ओर जाने लगे पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले बम से हमला कर दिया जिससे वो वहीं ढेर हो गये. इसके बाद दो हथियारबन्द अपराधियों ने उनकी कनपट्टी में गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली और बम की गूंज होते ही हटिया और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी और लोग बचने की फिराक में इधर उधर भागते दिखे.

घटना की जनकारी होते ही मुखिया के परिजन सहित बहुत सारे लोग घटना स्थल पर पहुंचे. इस बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी मिली जिसके बाद एसपी सहित कटोरिया, बांका और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन ने जुट गयी है. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि अपराधियों ने जिस अंदाज में घटना को अंजाम दिया है वैसे में लगता है कि उनको पहले से ही इस बात की जानकारी थी.

घटना को अंजाम देने के साथी हथियारबन्द अपराधी हथियार लहराते हुए जयपुर -देवघर रोड की ओर बाइक से फरार हो गए. पुलिस ने शव को परिजनों के साथ देर रात पोस्टमॉर्टम के लिये बांका सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई नकुल महतो ने बताया कि ज्योतिष बांका से कटोरिया के करझोउसा होते हुए जमदाहा हटिया आया हुआ था, इसी दौरान ये घटना हुई.

इस बाबत बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अपराधियों कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमरी जारी है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार छापेमारी कर रही है.