बिहार के गोपालगंज से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आठ से दस युवक दिख रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार का है. 26 नवंबर की रात प्रिंस कुमार गोड़ का तिलक था. सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर से तिलक आया था. इस दौरान दूल्हे राजा के साथ 8-10 दोस्त भी थे. रस्म पूरी होने के बाद मंडप के पास ही खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वीडियो 15 सेकेंड का है जिसमें दिख रहा है कि फायरिंग करने वाले युवकों को किसी तरह का डर नहीं है. फायरिंग भी इतने बेतरतीब तरीके से की जा रही है कि थोड़ी सी चूक से कीसी की जान तक सकती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार का कहना है कि मामले में विजयीपुर थाने को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है.

एसपी ने कहा कि फायरिंग जिस राइफल से की गई है वह लाइसेंसी होगी तो लाइसेंस रद्द कराया जाएगा. यदि अवैध होगा तो जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. उधर, विजयीपुर थाने की पुलिस ने हर्ष फायरिंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बता दें कि गोपालगंज में शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग की वारदात हो चुकी है. जिसमें एक डांसर की जान गोली लगने से जा चुकी है.

सिवान से आया था तिलक

बताया जाता है कि गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार में ओमप्रकाश गोड़ के बेटे प्रिंस कुमार का तिलक था. ये तिलक सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव से मोतिचंद गोड़ के यहां से आया था. तिलक में रस्म समाप्त होने के बाद मंडप से फायरिंग की गई है.