नवादा जिले की कौआकोल पुलिस ने गांधी धाम गांव से शराब बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम सुनैना देवी बताया गया है।

गिरफ्तार महिला ने बताया कि चचेरी सास का निधन हो गया था। घर में ब्रह्मभोज (तेरहवीं) की तैयारी चल रही थी। भोज के लिए खाना बनाने वाले तथा समाज के अन्य लोगों ने शराब की मांग की। उन लोगों के लिए ही 2 लीटर देशी शराब लाई थी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ली। महिला ने बताया कि घर में कोई भी शराब का धंधा नहीं करता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कौआकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब मामले में महिला की गिरफ्तारी हुई है। महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथा उसे जेल भेज दिया गया है।
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
