राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी लव-कुश अपार्टमेंट के ब्लॉक बी के फ्लैट संख्या 108 में किए गए सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। किराये पर लिए गए इस फ्लैट में पिछले दो साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसके तार बिहारशरीफ से जुड़े पाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पैसे के लिए आदमी इतना गिर जाएगा, सोचा भी नहीं जा सकता। सेक्स रैकेट में शामिल पकड़ा गया धनंजय कुमार खुद अपनी पत्नी से देह व्यापार करवाता था। वह खुद पत्नी से गलत काम करवाने की बुकिंग करता था और पैसा खुद ही लेता था। देह व्यापार के एवज में मिले पैसों से वह अपना परिवार चलाता था।
हर रात दो ग्राहक करते थे यौन शोषण
सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में पीड़िताओं ने बताया कि वह पिछले एक माह से देह व्यापार कराने वाली संचालिका के चंगुल में फंसी थी। एक माह में 25 दिन उसके साथ गलत कराया जाता था। हर रात कम से कम दो ग्राहक उनके साथ यौन शोषण करते थे।
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
3 हजार में एक हजार ले लेती थी संचालिका
input hindustan