जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी के बदायूं जिले का बाबरिया गिरोह काफी शातिर गिरोह है। अबतक अपने शातिर कार्यशैली के कारण ही ये लोग देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद सुरक्षित दूसरे शहरों में पहुंच जाते थे।

इस गिरोह में शामिल महिलाएं भी काफी शातिर है। महिलाओं के ही सहयोग से बाबरिया गिरोह किसी भी जगह चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे थे। पुलिस सूत्रों की माने तो बाबरिया गिरोह में शामिल महिलाएं ही शहर में घुमकर रेकी किया करती थी।

रेकी करने के बाद महिलाओं से मिली ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस की माने तो इस गिरोह के सदस्य पूरे दिन कमरे में बंद रहते थे और महिलाएं फेरी या अन्य कामों के बहाने शहर के विभिन्न मोहल्लों में घुमकर अपना टारगेट की तलाश करती थी। ये महिलाएं अपने साथ लेकर घुम रही सामानों को बेचने के बहाने आसानी से किसी भी घर में प्रवेश कर जाती थी और अपने मतलब का घर मिलते ही उसकी पाआयना कर लेती थी।