सीतामढ़ी शहर में अतिक्रमण की समस्या को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में पांच टीमें गठित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

पहली टीम ने मेहसौल चौक से आजाद चौक होते हुए बरियारपुर फोरलेन तक, दूसरी टीम ने गांधी चौक से किरण चौक होते हुए भावदेपुर गुमटी तक, तीसरी टीम ने वसुश्री चौक से चकमहिला, कारगिल चौक होते हुए नाहर चौक तक, चौथी टीम ने गांधी चौक से जानकी स्थान होते हुए गौशाला चौक एवं जानकी स्थान से खैरवा चौक तक और पांचवी टीम ने नाहर चौक से डुमरा विश्वनाथपुर चौक तक अतिक्रमण को हटवाया।

अतिक्रमण खाली कराने के दौरान कई लोग उलझते नजर आए। उन्हें निगम के कर्मियों ने जुर्माना लगाया और अपना सामान सड़क से हटाने को कहा। इन सबके बीच बाईपास पुल के समीप सड़क किनारे बने अवैध रूप से दुकानों को नहीं हटाया गया। पूछे जाने पर कर्मियों ने कहा कि जेसीबी मशीन मंगवा कर अगले दिन इन सब को हटाया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद दिनभर शहर में हड़कंप मचा रहा। पूरे शहर में पांच टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान ने बताया कि कई दिनों से ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लोगों को अतिक्रमण खाली करने का संदेश दिया जा रहा था। बावजूद इसके कुछ लोग अतिक्रमण जमाए रखें जिनपर आज कार्रवाई की गई है।

Team.