नगर पालिका चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश के आलोक में सभी कोषांगों ने परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल कर ली है।

सीतामढ़ी नगर निगम में स्क्रूटिनी के बाद मेयर पद के लिए 32, उप मेयर पद के लिए 35 जबकि वार्ड पार्षद के लिए 390 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। अभ्यर्थिता वापसी का अंतिम दिन 29 सितंबर है जबकि 30 सितंबर को चुनाव चिन्ह अलॉट किया जाएगा।

नगर परिषद बैरगनिया में पार्षद पद के लिए 114 उम्मीदवार हैं। इनमें मुख्य पार्षद के लिए 12 और उप मुख्य पार्षद के लिए भी 12 उम्मीदवार है। जनकपुर रोड नगर परिषद के लिए पार्षद पद के लिए 159, मुख्य पार्षद के लिए 13 और उप मुख पार्षद के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बेलसंड नगर पंचायत के लिए पार्षद के लिए 39, उप मुख्य पार्षद के लिए 8 जबकि मुख्य पार्षद के लिए 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है। नगर पालिका आम निर्वाचन में कुल बूथों की संख्या 302 है जिसमें की 31 चलंत बूथ भी शामिल है जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 245771 है।

TEAM.