जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा के सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया.

जिला पदाधिकारी ने बथनाहा प्रखंड के तुरकौलिया गांव में राजकीय मध्य विद्यालय तुरकौलिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रों के बीच बैठकर पठन पाठन की व्यवस्था का आंकलन किया.

डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, विद्यालय में भवन, पेयजल, पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, बिजली, पढ़ाई की स्थिति, मध्यान भोजन का संचालन एवं गुणवत्ता, छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, पुस्तक वितरण, की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से विद्यालय संचालन को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने तुरकौलिया गांव पहुंचकर वार्ड नंबर 10 के रामाश्रय खिरक के यहां नल जल योजना की जांच की.

उन्होंने गांव में उपस्थित अन्य घरों में भी नल-जल का कनेक्शन, नियमित जल का संचालन, रख-रखाव, अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता का निर्माण का जांच किया एवं ग्रामीणों से गांव में संचालित हर घर नल का जल योजना के बारे में फीडबैक लिया।

तुरकौलिया गांव भ्रमण के क्रम में उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड नंबर 10 के जन वितरण विक्रेता पंकज कुमार से ई-पॉस पर खाद्यान्न वितरण की स्थिति, खाद्यान्न की गुणवत्ता भंडारण, उपस्थित ग्रामीणों से मापतौल की सत्यता, राशन एवं किरासन तेल वितरण की स्तिथि का भी जायजा लिया।

संबंधित लाभुकों की सूची का संचालन पंजी की जांच की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची में से लाभुकों से बात कर जन वितरण विक्रेता के बारे में फीडबैक लिया गया। वही जन वितरण विक्रेता रीता कुमारी के जांच के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया।

वही, प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण में राशि भुगतान की स्थिति, आवास निर्माण की गुणवत्ता, मजदूरी की जांच की गई जिसमें मनरेगा मजदूरी की शिकायत पर जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा पीओ को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया एवं पंचायत में कैंप लगाकर आवास योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित मामलों का निष्पादन करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा को निर्देश दिया गया।

उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा, अंचलाधिकारी बथनाहा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ तुरकौलिया पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.