Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में उच्चकों ने पुलिस वाले को लगाया चूना, ATM बदलकर 70 हजार रुपये निकाले

सीतामढ़ी में एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी का मामला आए दिन सामने आता है लेकिन इस बार तो हाल यह हो गया है कि पुलिस वाले भी इससे बच नहीं सके। इस बार बदमाशों ने पुलिस वाले को ही अपना निशाना बना लिया।

जिले के रीगा थाना में पदस्थापित विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवान सुरेश कुमार सिंह बीते 20 नवंबर को रीगा मिल चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। इस दौरान तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी को बात में उलझा कर एटीएम की अदला-बदली कर ली।

पीड़ित पुलिस वाले सुरेश सिंह के मुताबिक उनके खाते से दो बार में 70 हजार रुपये निकाला गया है। घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन का मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने अगले दिन पदस्थापित रीगा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया।

हैरानी की बात यह है कि 5 दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है जिसमें स्पष्ट रूप से तीनों बदमाश का हुलिया भी दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने मीडिया को फुटेज देने से इनकार किया है।

आपको बताते चलें कि रीगा में इससे पहले भी अज्ञात ठगों ने कई ग्राहकों को चूना लगाया है। रीगा में कागज के बंडल के बदले रुपए लेकर फरार होने तक की घटनाएं सामने आई है। हालांकि यह देखना होगा कि हर बार की तरह इस बार भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं या फिर इस दफे पुलिसकर्मी को निशाना बनाने पर सलाखों के पीछे होंगे।

Input : Gulshan Kumar Mitthu.

Exit mobile version