सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लिंक फेल रहने से दो दिनों से ग्राहक निराश होकर लौट रहे है। बैंक को नुकसान हो रहा है।

शाखा प्रबंधक गूंजन किशोर ने बताया कि लिंक फेल होने पर टेक्नीशियन ठीक करने यहाँ पहुँचा परंतु मकान मालिक द्वारा छत पर जाने से मना किये जाने के कारण कम्प्यूटर नेटवर्क संबंधित तकनीकी खराबी दूर नहीं की जा सकी।

मकान मालिक के समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। बाद में थाना को लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी पहुँचकर मकान मालिक से बात की। अब मकान मालिक तैयार हो गया है।

बैंक प्रबंधक श्री किशोर ने बताया कि गुरुवार को टेक्नीशियन आकर लिंक ठीक करेंगे. मालूम हो कि लगन के समय लेन-देन की जरूरतों के लिए बैंकिंग सेवा आवश्यक है। इस समय बैंकिंग कार्य ठप होने से पैसे जमा एवं निकासी करने वालों को काफी कठिनाई हो रही है।

Team.