बिहार के गोपालगंज में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है. शराब के नशे में लड़की के पिता और उसके चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर जघन्य तरीके से गला रेतकर अपनी बेटी की हत्या (Brutal Murder) कर दी है. वारदात के बाद घर के पास खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की है. मृतक युवती 19 वर्षीय किरण कुमारी बतायी गयी, जो कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री थी. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पुलिस हत्या के पीछे ऑनर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है.मृतक युवती की मां कलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम मशानथाना गांव के बिरछा के नाती शर्मा से कराना चाहता था, लेकिन किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था. इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया था. मृतका किसी और को पसंद करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. मृतका की मां कलावती देवी का यह भी आरोप है कि उसके पति इंद्रेव राम हमेशा शराब पीकर घर आते थे और बेटी इसका विरोध करती थी.

गंज में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है. शराब के नशे में लड़की के पिता और उसके चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर जघन्य तरीके से गला रेतकर अपनी बेटी की हत्या (Brutal Murder) कर दी है. वारदात के बाद घर के पास खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की है. मृतक युवती 19 वर्षीय किरण कुमारी बतायी गयी, जो कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री थी. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पुलिस हत्या के पीछे ऑनर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है.मृतक युवती की मां कलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम मशानथाना गांव के बिरछा के नाती शर्मा से कराना चाहता था, लेकिन किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था. इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया था. मृतका किसी और को पसंद करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. मृतका की मां कलावती देवी का यह भी आरोप है कि उसके पति इंद्रेव राम हमेशा शराब पीकर घर आते थे और बेटी इसका विरोध करती थी.

रविवार की रात में किरण के पिता, उसके चाचा और बड़े पापा शराब के नशे में घर पहुंचे और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. विरोध करने पर किरण की मां कलावती देवी को भी घायल कर दिया गया. आज सुबह वारदात की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो शव खेत में मिला, जबकि तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही.

एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मौके पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गयी. हत्या क्यों की गयी, आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हो गया है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की अनुसांधान के क्रम में सभी बातें स्पष्ट हो चुकी है. अपराधी भी जल्द पकड़े जायेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और उसके घरवाले किसी और शादी करना चाहते थे, इसी विवाद में युवती की हत्या की गयी है.