बिहार में लोग गर्मी की मार झेल रहे थे, लेकिन अब मौसम का मिजाज़ बदल गया है। आज सुबह से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रहा है तो वहीं कई जिलों में बादल छाये हुए हैं। मानसून के एक्टिव होने से सबसे ज्यादा राहत किसानों को मिली है। आज पटना के अलावा जहानाबाद में सुबह से बारिश हो रही है।

मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई, जिसमें गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, वैशाली, सहरसा, भोजपुर, मधेपुरा समेत कई जिले शामिल हैं। गर्मी और उमस से त्रस्त लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, राज्य के ज्यादातर जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई, जिसके कारण धान की रोपनी पर असर पड़ा है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज यानी बुधवार को उत्तरी बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा। उत्तरी हिस्से में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, दक्षिण बिहार, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और मध्य बिहार में भी कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हो सकती है।