सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धारा क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म व वीडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने केस के आईओ को सस्पेंड कर दिया है। अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा शिव चंद्र यादव पर निलंबन की गाज गिरी है।

एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को पीड़िता की शिकायत के बाद आइओ सह प्रशिक्षु दारोगा शिवचंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए थानाध्यक्ष को केस का अनुसंधान कर अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी है कि कांड के आइओ प्रशिक्षु दारोगा यादव मुझे व मेरे माता पिता को केस सुलह करने का दवाब बना रहे है। साथ ही केस सुलह नहीं करने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है।

पीड़िता ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि आरोपी ने एक अप्रैल 2021 को बहला फुसलाकर एवं झांसा देकर ट्यूशन व कोचिंग पकड़वाने के नाम पर एक गेस्ट हाउस में ले जाकर जबरदस्ती की.

उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आधी रात को घर में घुसकर दुष्कर्म किया. एक मार्च 2022 को आरोपी से उसकी शादी करने का कई लोग दवाब बनाने लगे.

इनकार करने पर सार्वजनिक रुप से वीडियो वायरल कर जिंदगी तबाह करने की धमकी दी. जून के प्रथम सप्ताह में आरोप ने वीडियो वायरल कर दी. इस मामले में अभी तक एक की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य अभियुक्त समेत अन्य आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं.

Team.