Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में तीन केंद्रों पर आज से शुरू होगी इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित होगी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग के स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

उक्त परीक्षा दो पालियों में आगामी 11 मई तक संचालित होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक तो द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक संचालित किया जाएगा.

बताया गया कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है. शिक्षा विभाग के अनुसार निर्धारित तीन केंद्रों पर कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1347 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय में 552, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय में 476 एवं श्री मथुरा उच्च विद्यालय में 329 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

4 मई से होगी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले में 4 मई से छह केंद्रों पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ को पत्र भेजकर गाइडलाइन से अवगत करा दिया है.

जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किये जायेंगे उनमें मध्य विद्यालय मुरादपुर डुमरा, नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पूर्वी डुमरा, मध्य विद्यालय सिमरा डुमरा एवं ओरियंटल मध्य विद्यालय शामिल है.

INPUT : PRABHAT KHABAR

Exit mobile version