‘कहते हैं कि दुनिया में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता’ बस काम, काम होता है। सीतामढ़ी शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर सड़क किनारे रोजाना दोपहर से लेकर रात तक यह युवक ठेला लगाकर बर्गर के साथ-साथ अन्य फास्ट फूड बेचता है।

यह युवक मूल रूप से जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनियां गाँव का रहने वाला है। विकेश की माँ का बचपन में ही उसे छोड़कर अलविदा कह गई थी। विकेश को आज भी उसकी मां को सांप काटने पर समय रहते इलाज नहीं मिलने का कसक है।

विकेश के परिवार में उनके बूढ़े पिता है और एक छोटा भाई। विकेश कई वर्षों से बर्गर का ठेला लगता है। बर्गर के अलावा चाउमीन, मंचूरियन, पास्ता आदि खाने विकेश के दुकान पर लोग आते है। इतना ही नहीं, विकेश सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं।

अपने गांव की समस्या हो या फिर कहीं किसी पर ज्यादती, विकेश प्रखर होकर अपनी बातों को रखते है। विकेश ने कई पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो भी बनाया है। इस कारण विकेश को लोग स्टिंगमैन के नाम से भी जानते है।

विकेश ने सीतामढ़ी लाइव से खास बातचीत में बताया कि वह कई वर्षों से ठेला लगाते है। शहर में किराए पर एक कमरा लेकर रहते है। सुबह से दिन भर सामान बनाते है और दोपहर को ठेला लगा देते है। शाम के वक्त ग्राहकों की संख्या अधिक होती है।

आगे बातचीत में विकेश ने सीतामढ़ी लाइव के संवाददाता राहुल कुमार लाठ को बताया कि सड़क किनारे ठेला लगाने पर नगर निगम कई बार जुर्माना भी लगा देते है जिससे उनकी दिन भर की कमाई चली जाती है। एक बार तो पुलिस ठेला ज़ब्त कर थाने भी ले गई थी।

विकेश कहते है कि ठेले पर इतनी ज्यादा कमाई नहीं होती कि शहर के मेन रोड की दुकान किराए पर ली जा सके। खैर, बिना किसी शिकवा के उन्होंने अपनी स्नाकोत्तर वर्ष 2019 में पूरी की। इसके साथ उन्होंने आईटीआई भी कर रखा है। मनमुताबिक नौकरी नहीं मिली जिसके बाद से वह अपना ठेला लगाकर आजीविका चलाते हैं।

Report : Rahul Kumar Lath.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.