सीतामढ़ी में जहां मुखिया की सरेआम पिटाई गयी है तो वही मधेपुरा में जान से मारने की धमकी दी गयी है जबकि कटिहार में मुखिया के साथ धक्का-मुक्की हुई है

सबसे पहले हम बात सीतामढ़ी की करते है। जहां मुखिया को लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी गयी है। पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिरखिरिया पंचायत के मुखिया मुकेश बैठा नजर आ रहे हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। पिटाई से वे बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए रुनीसैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

जहां उनकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने मुखिया को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पंचायत के बनारस गांव में अधिक बारिश होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था। जहां सोखता का कार्य कराया जा रहा था। तभी गांव के ही गणेश यादव समेत अन्य अज्ञात चार पांच लोग वहाँ पहुंचे और मुखिया को बेहतर ढंग से काम कराने के लिए बोलने लगे इसी पर मुखिया जी ने कुछ बोल दिया।

उससे बौखलाए लोगों ने लाठी डंडे मुक्के से मुखिया मारने पीटने लगे। इसी कड़ी में मौजूद अन्य ग्रामीणों के द्वारा पहुंच कर मुखिया को बचाया गया मुखिया ने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व भी बनारस गांव के चौर में एक मोटरसाइकिल सवार ने रोककर रंगदारी में पांच लाख रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी थी। महिंदवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।