आज भी घर में वो पुराना टीवी दिखा जाएगा, जिसपर थप्पड़ मारो तो ही चलता है। ऐसे जुगाड़ (Funny Jugaad Video) बहुत से मिल जाते हैं, जहां सिर्फ इंडियंस (Desi Jugaad) ही छाए होते हैं। लेकिन कई बार घटना बुरी हो रही होती है पर कुछ ऐसा अच्छा हो जाता है जो कई वर्षों से नहीं हुआ होता है। ऐसा ही हुआ है। एक वीडियो सामने आया है। मामला फनी (Funny Video) है। होता ये है कि भई एक ट्रॉली जोकि भरी हुई है वो अपने आप चल पड़ती है। एम

जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दूसरा बल्ब चालू हो गया
— Doctor Gulati L L B (@DRGulati80) November 12, 2021
🤣🤣😁😅😀 pic.twitter.com/wIf2nhW1jM
देखने में यह घटना किसी बाजार की लग रही है। जहां सड़क पर काफी लोग हैं। ट्रॉली अगर किसी से टकरा जाती, तो काफी नुकसान हो जाता। कुछ लोग ट्रॉली को रोकने के लिए पीछे दौड़ते भी हैं। लेकिन ट्रॉली एक बिजली के खंभे से टकरा गई

फिर वो ही हुआ जो इंडिया में ही होता है। हुआ ये कि खंभे का बल्ब नहीं जल रहा था, जैसे ही ट्रॉली उससे टकराई बल्ब चल पड़ा

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
