सीतामढ़ी जिले के रीगा मिल चौक स्थित दो अलग-अलग बैंकों की शाखाओं में ठगी करने का मामला सामने आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और दूसरा भारतीय स्टेट बैंक में एक युवक ने कागज का बंडल देने के बाद बदले में पीड़ित से असली नोटों का बंडल लिया और नौ-दो-ग्यारह हो गया।

जानकारी के मुताबिक कुसमारी पंचायत के पंछोर गांव निवासी फेकन दर्ज़ी अपनी पुत्री की शादी के लिए सेंट्रल बैंक से 75 हज़ार रुपये का निकासी किया था। इसी बीच एक बैंक में उपस्थित युवक बातचीत करने के बहाने मदद करने लगा और देखते ही देखते पैसा निकासी होने के बाद कागज का बंडल थमा कर असली नोट का बंडल लेकर चंपत हो गया।

दूसरा मामला भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का है जहां स्टेशन चौक निवासी तनुज साह की बहन रुपए निकासी करने पहुंची थी। इन्हें भी कागज का बंडल थमाकर 34 हज़ार लेकर युवक चंपत हो गया। मामले को लेकर स्थानीय थाने को सूचना दी गई है।

इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बैंकों की सुरक्षा आखिर किनके भरोसे हैं ? क्या बैंक अपनी सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने में कोताही बरत रही है या फिर स्थानीय पुलिस बैंक परिसर में सुरक्षा मुहैया कराने में कोताही बरत रही है ?

© SITAMARHI LIVE | TEAM.