NEET पास छात्रों को बिहार में अब और मौका मिलने वाला है. बता दें कि NEET पास छात्रों के लिए बिहार से एक खुशखबरी आई है. यहां के एक कॉलेज में इसी सेशन से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी. ऐसे में छात्रों को अब अधिक मौका मिलेगा. बिहार के किशनगंज में स्थित एक कॉलेज में यह सुविधा इसी सेशन से शुरू होगी जिसके तहत छात्रों को अब एडमिशन मिल पाएगा.

बता दें कि बिहार के किशनगंज में प्रदेश का दूसरा वेटनरी कॉलेज है जिसमें इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी और बता दें कि इसी कॉलेज के परिसर में कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन तीनों के कॉलेज संचालित हो रहे हैं. यह अपनी तरह का बिहार में पहला कॉलेज है जहां एक साथ तीनों की पढ़ाई एक ही परिसर में की जा रही है.

किशनगंज के पोठिया के अर्राबाड़ी में स्थित इस डॉ कलाम कृषि कॉलेज के परिसर में यह शुरुआत हुई है. इसी कॉलेज की बिल्डिंग में इन कॉलेजों का भी संचालन हो रहा है. यहां इस सेशन में बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी के छात्र दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए यहां 80 सीटें हैं. ऐसे में नीट में सफल छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है. यहां इस वेटनरी कॉलेज के लिे 208 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के पद स्वीकृत हैं. अभी तक यहां डीन के साथ 23 फैकल्टी मैम्बर योगदान कर चुके हैं. इसके साथ ही अन्य 48 टीचिंग स्टॉफ को भी नियुक्ति मिल चुकी है.

कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए जितने शिक्षकों की नियुक्ति की जरूरत है उससे ज्यादा की संख्या में यहां शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. ऐसे में इसी सेशन से नीट पास छात्रों का किशनगंज के इस वेटनरी कॉलेज में नामांकन किया जाएगा. ऐसे में अगस्त से सितंबर तक इस कॉलेज में सभी 80 सीटों पर नामांकन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. डीन की मानें तो इस कॉलेज में पशु अस्पताल के साथ अन्य 17 और विभाग होंगे. 

इसी कॉलेज में हॉस्टल का भी निर्माण छात्रों को रहने के लिए किया जाएगा. जिसमें 150 छात्राओं और 250 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी मतलब 400 छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा. जबकि यहां पशु अस्पताल का निर्माण हो चुका है. यहां पशु चिकित्सालय का भी 29 अप्रैल को शुभारंभ हो जाएगा.  

Input:- Zee News