Site icon SITAMARHI LIVE

उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर नीतीश कुमार का पलटवार- MP/MLC की कुर्सी किसने दिलवाई ?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ही पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से निशाने पर लिया है. कुशवाहा द्वारा दिये जा रहे बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको पता नहीं है क्या-क्या बोलते रहते हैं. ऐसा कभी देखा है क्या कि प्रतिदिन कुछ नहीं बोला जाता है. उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में मिलकर बात करना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि आप बहुत अच्छा कर रहे थे लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ, ये तो वही बता सकते हैं ना.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से एक महीने से बात नहीं किये हैं. आप लोगों को भी पता होगा कि कौन सी पार्टी ने उनको एलएमसी बनाया, राज्यसभा भेजा है. नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा चले भी जायें तो जहां जाना हो जायें. जदयू के लिए इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने कहा कि हमारा उनसे अधिक प्रेम है लेकिन इधर से कुछ नहीं कह सकते हैं. बेटे के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा के कसम खाने पर कहा कि कोई मतलब नहीं है क्या बोल रहे हैं. उनको जो मन आये वो करें.

नीतीश कुमार ने कहा कि वो पार्टी में क्यों आये. 2021 में वो हमारे साथ क्यों आये, ये बतायें. उपेंद्र कुशवाहा के ये कहने कि जदयू को सीट कम आया तो नीतीश कुमार ने कहा सबको पता है कि सीट कम क्यों आया. आश्चर्य लगता है कोई बात ही नहीं है. राजनीति में सबकी अपनी इच्छा होती है. पार्टी के अपने काम हैं. सदस्यता अभियान चल रहा है. मेरा अपना लाभ नहीं है. सिर्फ समाज के लिए काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि बीच में हमने शराबबन्दी की तो लोगों को बुरा लग रहा था. कांग्रेस के भारत जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनका निजी कार्यक्रम है. जब वो खत्म होगा और फिर एक साथ मिलकर सभी दलों के साथ बैठकें की जाएगी.

मालूम हो कि बिहार में बीते कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच शीतयुद्ध चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी और जमकर सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर अपनी भड़ास निकाली. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे फोन कर पार्टी में बुलवाया, मैं अपने मन से नहीं आया. कुशवाहा ने दावा किया कि जब-जब जदयू कमजोर हुई मुझे पार्टी में बुलवाया गया है. अब नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अपने मन से आए हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कहा कि सीएम आवास का कॉल डिटेल निकलवा लें सच पता चल जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उस समय नीतीश कुमार असहाय महसूस कर रहे थे. साथ रहने वाले किसी नेता ने विरोध नहीं किया था.

Input: – News 18

Exit mobile version